घोघड़ चम्बा 17 अक्तूबर : एक माह पूर्व ही कार पार्किंग से चौरासी मंदिर मुख्य द्वार तक इंटरलॉक टाईल बिछाने पर लाखों रुपये खर्च किए गए। लोगों को भी लगा कि शायद अब सड़क मार्ग पहले से बेहतर व सुंदर भी हो जाएगा। इंटरलॉक टाईल बिछाए अभी एक माह ही बीता है कि सड़क के नीचे बने सीवरेज के चैम्बर के निरीक्षण के लिए दो स्थानों पर से इन टाईलों के उखाड़ दिया गया है। एक स्थान पर तो चैम्बर के ढक्कन को ही बंद नहीं किया गया। टाईले हटाने से सड़क पर बने गड्ढे के कारण पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों, सामान्य लोगों को ठोकरें लग रही हैं व वाहनों को चलाने में असुविधा हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गड्ढे को ठीक करने के लिए सहायक अभियंता लोनिवि भरमौर को कई बार फोन कॉल के माध्यम से अवगत भी करवाया गया लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इस संदर्भ में हमने लोनिवि सहायक अभियंता भरमौर विशाल चौधरी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग ने सीवरेज लाईन में हुई रुकावट की जांच के लिए टाईलें उखाड़ कर सड़क मार्ग को क्षति पहुंचाई है इसलिए जलशक्ति विभाग ही सडक मार्ग इन स्थानों पर गड्ढों को भरकर टाईलों को व्यवस्थित करेंगे।
गौरतलब है कि लोनिवि के अंतर्गत आने वाले इस सड़क मार्ग को सुरक्षित बनाए रखने की जिम्मेदारी लोनिवि की है। विभाग की सड़क को अगर कोई क्षति पहुंचाता है तो लोनिवि द्वारा उनके विरुद्ध कार्यवाही करने का भी अधिकार है लेकिन इस मामले में लोनिवि ने जलशक्ति विभाग को इस बारे में कोई नोटिस तक नहीं भेजा है। हालांकि पूछने पर सहायक अभियंता ने कहा कि वे इस बारे में जलशक्ति विभाग को नोटिस भेजेंगे।
उधर अधिशासी अभिंयंता जलशक्ति विभाग भरमौर हिमेंदर चौणा ने कहा कि जलशक्ति विभाग द्वारा सड़क पर गड्ढे खुले छोड़ने जैसी लापरवाही की सूचना उनके पास नहीं है। वे इस बारे में जानकारी प्राप्त आगामी कार्यवाही करेंगे।
विश्व प्रसिद्ध चौरासी मंदिर मार्ग पर बने इस गड्ढे को ठीक करने में अधिकारी कितनी संवेनशीलता दिखाते हैं यह जानने के लिए बने रहें घोघड़ के साथ ।