Ghoghad.com

चम्बा,14 जुलाई 2023 : भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने निकले क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज सरकार व प्रशासन के रवैये से नाखुश दिखे । गत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पांगी भरमौर विस के विधायक डॉ जनक राज होली घाटी की विभिन्न पंचायतों का दौरा करने के उपरांत आज छतराड़ी पंचायत की ओर निकल गए । इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता कर क्षेत्र के हालात के बारे में जानकारी दी।

विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बरसात के कारण बहुत अधिक नुकसान हुआ है परन्तु सरकार द्वारा पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आपदा को नजरंदाज कर उन्हें अपने हालात से निपटने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है।सरकार के आपदा के बाद राहत के दावे खोखले हैं। भरमौर विधानसभा क्षेत्र का संपर्क शेष दुनिया से कट चुका है।चम्बा भरमौर-होली- धरवाला तहसीलों को शेष विश्व से जोड़ने वाली सड़क अनेकों स्थान पर भूस्खलन और कटाव के कारण अवरुद्ध है। अनेकों घरों को नुक़सान हुआ है।


होली क्षेत्र के गाँव पटोला और सलून का अस्तित्व ख़तरे में है। वे भूमि कटाव की जद में हैं। कुगती पंचायत में बिजली गुल है। पूलन पंचायत में कई घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
उन्होेंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भरमौर शिवभूमि है इसलिए शायद प्रदेश सरकार ने हम लोगों भगवान भोलेनाथ के भरोसे छोड़ दिया। यहां गम्भीर रूप से बीमार, घायल या गर्भवती को क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा ले जाने की कोई व्यवस्था सरकार व प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। मानो सरकार ने मौन घोषणा कर रखी हो कि जब तक सड़क पर यातायात बहाल नहीं होता तब तक बीमार होना मन्हा है।

उन्होंने कहा कि पांगी घाटी में मरीजों को जिला अस्पताल तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिल रही। घाटी में लोग राहत कार्यों के लिए सरकार की ओर टकटकी लगाए हैं परंतु सरकार को चम्बा जिला के लोगों की व्यथा से कोई सरोकार नहीं दिखता।
उन्होंन कहा कि राहत कार्यों की गति बनावटी व औपचारिकता मात्र है। उन्होंने कहा कि पिछले छः दिनों से लोग आपदा के कहर से पीड़ित हैं लेकिन कोई अधिकारी गांवों तक जायजा लेने नहीं पहुंच रहा केवल कार्यालयों में बैठकर या सड़क के किनारे से नुकसान अंदाजा लगा रहे हैं।

उन्होंने मुख्य मंत्री हिमाचल प्रदेश से मांग की कि मंडी व कुल्लू ही नहीं बल्कि चम्बा जिला भी हिमाचल प्रदेश का भाग है अतः इस जिला में भी राहत कार्यों को शुरू करने की आवश्यकता है जबकि सरकार और प्रशासन से किसी भी व्यक्ति ने हमारे लोगों की सुध नहीं ली है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि आपदा से निपटने के लिए राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। यह आपदा से केवल भाजपा से सम्बंधित लोग ही प्रभावित नहीं हुए अपितु सब नागरिकों को इससे परेशानी उठानी पड़ी है ।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page