Ghoghad.com

चम्बा 11 अगस्त : गत जुलाई माह में वर्षा के कारण हिमाचल प्रदेश में जानमाल का भारी नुकसान हुआ। लेकिन इस नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार ने राहत कार्य भी तुरंत आरम्भ कर दिए जिससे लोगों को आपदा से हुए मानसिक व आर्थिक आघात को सहने में मदद मिली।

उपरोक्त वाक्य निर्देशक, हिप्र राज्य सहकारी बैंक ललित ठाकुर ने भरमौर में हुई पत्रकार वार्ता में कहे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्राकृतिक आपदा से जितनी तबाही हुई है ऐसी पहले कभी नहीं हुई है। लेकिन मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता से कार्य किया। उन्होंने आपदा के समय स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए कई कदम उठाए।

ललित ठाकुर ने कहा कि इस आपदा के दौरान कई लोगों को अपने पशुधन से हाथ धोने पड़े । ऐसे में मुख्यमंत्री ने दुधारू पशुओं की दुर्घटना में मृत्यु पर मिलने वाली राहत राशि को 36,500 से बढ़ाकर 55,000 कर दिया है।

महिलाओं को स्वाबलम्बी बनाने के लिए राज्य सहकारी बैंक में सुगम ऋण की व्यवस्था भी कर दी है। महिलाएं इस योजना के अंतर्गत पहले, दूसरे व तीसरे चरण में क्रमशः 21,000, 51,000 व 1,01,000 रु. का ऋण प्राप्त कर अपने व्यवसाय़ को बढ़ा सकती हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र को आपदा से राहत दिलाने के लिए 12 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए हैं। जिससे क्षेत्र में सड़कों व भवनों की मुरम्मत पर खर्च किया जा रहा है । पत्रकार वार्ता में उन्होंने भरमौर विस में निर्मित होने वाले सड़क मार्गों की सूचि प्रस्तुत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु इस क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपयों की योजनाएं स्वीकृत कर रहे हैं और वे इसका श्रेय लेने का प्रयास भी नहीं कर रहे वे बिना भेदभाव किये राहत राशि आवंटित कर रहे हैं।

ललित ठाकुर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए की बदहाली से सम्बंधित प्रश्न के उत्तर में कहा कि उक्त सड़क मार्ग की मुरम्मत हेतु सरकार ने एक करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग की हालत सुधारने का कार्य आरम्भ हो चुका है।

इस अवसर ghoghad.com ने उनसे चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा दस गारंटियों में से एक महिलाओं को 1500 रु प्रतिमाह दिए जाने के बारे पूछा तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लाहुल स्पिति से इस योजना आरम्भ कर दिया है और समय के साथ इस पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आए अभी कुछ माह का ही समय हुआ है और मुख्यमंत्री ने सबसे पहले OPS क वायदे को पूरा प्रदेश के कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने का कार्य किया है।

इस अवसर उनके साथ जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य रवि शर्मा, हेम राज, ग्राम पंचायत सचूईं के प्रधान संजीव ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page