घोघड़, चम्बा, 08 दिसम्बर : आई सी टी सी नागरिक चिकित्सालय भरमौर द्वारा विश्व एड्स उन्मूलन अभियान 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक चलाया जा रहा है । इस दौरान एड्स जागरूकता अभियान के तहत जल विद्युत परियोजना डैम साइट गरोला में एचआईवी एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में आई सी टी सी परामर्शदाता पवन कुमार ने परियोजना अधिकारियों व कर्मचारियों को एचआइवी एड्स के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य कम्युनिटी आधारित स्क्रीनिंग है जिसमें एचआईवी, हेपिटाइट्स बी,हेपिटाइट सी सिफीलिस तथा टीबी की निशुल्क जांच करना है। उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों से स्वेच्छा से अपना एचआईवी टेस्ट करवाने की अपील की। उन्होंने कहा की सभी लोगों को अपना एचआईवी स्टेटस पता होना चाहिए।
इस शिविर में आई सी टी सी लैब टेक्नीशियन देवेंद्र सिंह ने 102 लोगों के एचआईवी, हेपिटाइट्स बी,हेपिटाइट्स सी सिफीलिस की जांच की तथा 6 लोगों के टीबी टेस्ट के लिए सैंपल लिया।
इस अभियान से स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर पा रहा है या नहीं अपनी प्रतिक्रिया कमेंट करके दें।