चम्बा 08 जुलाई 2023 : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल में जारी वर्षा के कारण नागरिक अस्पताल भरमौर को शेष क्षेत्र से जोड़ने वाली सड़क आज सायं भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गई है। अस्पताल के सामने करीब 30 मीटर की दूरी पर हुए भूस्खलन के कारण वहां से गुजरते कुछ लोग व वाहन बाल बाल बचे हैं।
गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालय भरमौर के भवन निर्माण के दौरान निकले मलबे को निर्धारित डम्पिंग साईट पर फैंकने के बजाए सड़क के ऊपरी भाग में डम्प किया गया है। वर्षा के कारण इस अवैध डम्पिंग साईट की मिट्टी के कमजोर होने से यह बहने लगी है। इस स्थान पर अभी भी रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं अतः भरमाणी मंदिर, मलकौता, बाड़ी गांव व हैलीपैड, डाकघर व अस्पताल की ओर जाने वाले लोग इस सड़क के बजाए अस्पताल की सीढ़ियों वाले रास्ते का उपयोग करें।
यहां यह बताना भी आवश्यक है कि भूस्खलन के समय इस स्थान के पास से कुछ लोग भी गुजर रहे थे व कुछ वाहन भी यहां सडक पर पार्क किए गए थे जिन्हें कोई क्षति नहीं हुई है जबकि इस स्थान के निचले भाग में आवासीय भवन, महाविद्यालय कार्यलय,निजि स्कूल भवन आदि स्थित हैं।