घोघड़, चम्बा 22 सितम्बर : आज सुबह सुप्पा से भरमौर अपने दैनिक रूट पर जा रही हिप्र परिवहन निगम की बस एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची।
सुप्पा गांव से सिरड़ी तक पहुंचते-पहुंचते यह बस पूरी तरह भर जाती है। आज भी यही दशा थी खचाखच भरी बस में उस भय का माहौल पैदा हो गया जब पता चला कि बस में कुछ तकनाकी खराबी आ गई है। थला नामक स्थान तक पहुंचने तक चालक ने किसी प्रकार गाड़ी पर नियंत्रण बनाए रखा और फिर सड़क के किनारे खोदी गई नाली व चट्टान से सटाकर बस को रोक दिया।
दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है। बस के रुकने पर सवारियों ने राहत की सांस ली। लेकिन मंजिल अभी दूर थी तो निगम के अधिकारियों को दूसरी बस उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया लेकिन सवारियों को लम्बे समय तक इंतजार करने के उपरांत अन्य वाहनों से भरमौर मुख्यालय पहुंचना पड़ा।
ग्राम पंचायत पूलिन की प्रधान अनीता कपूर ने कहा कि उनकी पंचायत सुप्पा रूट पर चलने वाली बसें अकसर रास्ते में दगा दे जाती हैं। उन्होंने कहा कि आज भी बड़ी दुर्घटना होने से टल गई अन्यथा जानमाल की बहुत बड़ी हानि हो जाती । अनीता कपूर ने कहा कि वे कई बार प्रशासन, परिवहन निगम व सरकार से इस रूट पर नई बसें भेजने की मांग कर चुकी हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र की सड़कें बेहद दुर्गम हैं सड़कों के किनारे सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है। न तो पैरापिट व न ही क्रैश बैरियर लगाना आवश्यक समझा गया है उस पर पुरानी बसों के खराब हो जाने से चालक, परिचालक व सवारियों की जान का जोखिम बना रहता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि क्षेत्र के सड़कों पर नई बसे चलाकर लोगों की यात्रा को सुरक्षित बनाया जाए।
इस मामले में हमने परिवहन निगम चम्बा के क्षेत्रीय प्रबंधक से उनका पक्ष जानने के लिए 9418000535 पर कॉल भी की परंतु उन्होंने कॉल रसीव नहीं की।