घोघड़ न्यूज चम्बा 16 सितम्बर : मणिमहेश यात्रा के दौरान आज भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय उच्चमार्ग 154ए पर सिंधुआ नामक स्थान पर एक कार अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी जिससे गाड़ी में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गाड़ी नम्बर HP 38F 3699 भरमौर से नूरपुर की ओर जा रही थी । रात करीब आठ बजे सिंधुआ नामक स्थान के पास यह गाड़ी रावी नदी में जा गिरी । दुर्घटना में मारे गए दो लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों लोग मणिमहेश यात्रा से लौट रहे थे।
मणिमहेश यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या छः हो गई है।