Ghoghad.com

चम्बा, 28 जून : उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला में आधार पंजीकरण और अपडेशन की परिपूर्णता को हासिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को सलूणी में आधार पंजीकरण के लिए टेबलेट उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए । आधार अपडेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने को बल देते हुए उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को विशेष कार्य योजना तैयार कर लोगों को बायोमैट्रिक अपडेट के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा । उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर बायोमैट्रिक अपडेट कर विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के प्रेरित के लिए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित बनाया जाए ।

उन्होंने उपमंडल भरमौर में आधार सेवा केंद्र स्थापित करने को भी कहा । उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया कि सभी लोग आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अवश्य लिंक करें । उन्होंने कहा कि लोग अधिकृत आधार केंद्रों में ही अपना पंजीकरण और आधार कार्ड की अपडेशन करवाएं

उपायुक्त ने कहा कि लोग अधिकृत आधार केंद्रों में 0 से 5 साल तक के बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थापित केंद्र में पंजीकरण करवा सकते हैं । इसके अलावा बैंक, डाकघर, सामान्य सेवा केंद्रों, भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा स्थापित केंद्रों, सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा संचालित केंद्रों में आधार पंजीकरण या अपडेशन करवा सकते हैं ।

उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारी( नागरिक) और विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को आधार संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों की निरंतर निगरानी के लिए आधार पंजीकरण केंद्रों में औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए । अपूर्व देवगन ने कहा कि नए आधार पंजीकरण के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है । 5 और 15 साल के बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट भी निशुल्क किए जाते हैं ।

उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड का बायोमैट्रिक अपडेट करवाता है तो उससे मात्र 100 रुपए शुल्क लिया जाता है । उन्होंने कहा कि इसमें डेमोग्राफिक अपडेट भी शामिल होता है । इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड का डेमोग्राफिक अपडेट ही करवाता है तो उसको सिर्फ 50 रुपए की अदा करने होंगे । इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना चाहता है तो वे वेबसाइट पर निशुल्क उपलब्ध है । उन्होंने यह भी कहा कि आधार पंजीकरण केंद्रों में अगर कोई व्यक्ति आधार डाटा में अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना चाहता हो तो उसके लिए भी उसको 50 रुपए शुल्क अदा करना होगा । बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशन अधिकारी इशांत जसवाल, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, एसडीएम चुराह जोगिंदर पटियाल, पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page