Ghoghad.com

चम्बा, 27 जून 2023 : जिला स्कूली खेल संगठन के तत्वावधान में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के स्कूली खिलाड़ियों की क्षेत्र (जोन) स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता आज समापन हो गया। भरमौर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होली के प्रांगण में हुई इस खेलकूद प्रतियोगिता में 41 स्कूलों के करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

तीन दिवसीय इस टूर्णामेंट में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, बैडमिंटन, शतरंज, व एथलैटिक्स प्रतियोगिताएं हुईं। टूर्णामेंट के अंतिम दिन खेलों के फाइनल मुकाबले खेले गए ।ताकत, स्फूर्ति, चातुर्य कौशल वाले कबड्डी खेल की सभी प्रतियोगिताएं दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं। हर मैच को देखने के लिए स्थानीय व आसपास के लोग खेल मैदान में जुटते रहे। कबड्डी में रावमापा रणूहकोठी ने रावमापा गुआं को हरा कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।

वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए नामचीन स्कूलों को पछाड़ते हुए राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुलेठ फाईनल में पहुंच गया तो उसके सामने अनेकों बार के वॉलीबाल चैम्पियन रावमापा खणी की टीम थी। मैच का रोमांच दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा था। अपनी-अपनी पसंदीदा टीम के समर्थन में खिलाड़ी व दर्शक खूब हूटिंग कर उनका मनोबल बढ़ा रहे थे। एक-एक अंक हासिल करते हुए आखिर राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुलेठ के खिलाड़ियों ने इस खेल के अनुभवी विद्यालय की टीम को हराकर जोन स्तर की प्रतियोगिता जीत ली। उपरोक्त लेख के माध्यम से, http://fakewatch.is हम आपको आपके पसंदीदा ब्रांडों से हर अवसर के लिए विभिन्न लंबाई, रंग और शैलियों में नवीनतम कपड़े सुझा सकते हैं।

खो-खो खेल जिसे तकनीक, संतुलन, एकाग्रता व तीव्र गति के लिए जाना जाता है, का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च विद्यालय चूड़ी ने रावमापा चोबिया को हराकर जीता। राउवि की टीम के पहले मैच के प्रदर्शन को देखकर उसके फाइनल में पहुंचने क्षमता दिख रही थी।

बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में रावमापा पूलन ने रावमापा खणी को एक रोमांचक प्रतिस्पर्धा में हराकर जोन स्तर की ट्रॉफी अपने नाम की। रावमापा खणी दो प्रतियोगिताओं के फाइनल तक पहुंचा ।

कुश्ती मुकाबलों में दूध-घी की आपूर्ति पूरे चम्बा जिला में करने वाले बतोट घाटी के पहलवानों ने जीती। रावमापा बतोट के पहलवानों के दावपेंच व ताकत से इनकी प्रतिभा साफ झलक रही थी।

एथलैटिक्स के ऑलओवर विजेता निजि संस्था का स्कूल बना। इस स्कूल के खिलाड़ी वरुण शर्मा को श्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। टूर्णामेंट के शुभारम्भ व समापन समारोह के दौरान बेहतरीन मार्च पास्ट करने वाले रावमापा छतराड़ी को इस इवेंट का विजेता घोषित किया गया।

प्रतियोगिता के एडीपीओ मान सिंह ने कहा कि सभी स्कूलों के खिलाड़ियों ने खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भी चुना गया है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page