घोघड़ न्यूज चम्बा,18 अगस्त : कहते हैं छोटी-छोटी सहायता से मुश्किल काम भी हल हो जाते हैं। ऐसा तब सम्भव है जब मुश्किल कार्यों से घबराए बिना उसे छोटे स्तर से आरम्भ कर दिया जाए । भरमौर क्षेत्र के पवन कुमार के दोनों गुर्दे खराब हो चुके हैं और इस समय वे चंडीगढ़ मेे एक निजि अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
पवन कुमार जोकि अपना व्यसाय कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे किडनी खराब होने के बाद उनकी जमा पूंजी ईलाज पर ही समाप्त हो गई है। पवन को किडनी दान करने वाला परम दानी भी मिल चुका है परंतु किडनी ट्रांसप्लांट के लिए धन की कमी आड़े आ गई है। पवन की इस बीमारी की सूचना जब भरमौर क्षेत्र में फैली तो लोगों ने अपने सामर्थ्य अनुसार उनके खाते में राशि भेजनी आरम्भ कर दी है।
इसी कड़ी में अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे महाविद्यालय भरमौर की एबीवीपी इकाई कार्यकर्ताओं ने संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए लोगों से धन एकत्रित कर पवन कुमार के उपचार खर्च के लिए भेज दिया है। एबीवीपी प्रतिनिधि मंडल सदस्योें ने कहा कि उन्हें 5700 रुपये चंदे के रूप में एकत्रित किया था जिसे पवन कुमार के खाते में जमा करवा दिया गया है। जो विद्यार्थी स्वयं के खर्च के लिए अभिभावकों पर आश्रित हों उनके द्वारा ऐसे नेकीपूर्ण कार्य किए जाने पर लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। लोगों का कहना है कि किसने कितनी सहायता राशि दी है यह मायने नहीं रखता बल्कि सहायता के लिए किसने हात आगे बढ़ाए हैं यह महत्वपूर्ण है।