भरमौर 25 जुलाई : चौरासी व्यापार मंडल भरमौर की मासिक बैठक का आयोजन आज मंगलवार को भरमौर में किया गया ।जिसमें व्यापार मंडल भरमौर के सभी सदस्यों,कोर कमेटी सदस्यों ने भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता कोर कमेटी के सदस्य जैसी राम ठाकुर ने की। बैठक में मुख्यतः व्यापार मंडल भरमौर द्वारा प्रस्तावित वार्षिक भंडारे पर चर्चा हुई । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 07 अगस्त को चौरासी शिव मन्दिर भरमौर में शिव पूजन नुवाला अर्पित किया जाएगा व 8 अगस्त को चौरासी परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाऐगा।
जिसके आयोजन के लिए कार्यसमितियों का गठन किया जा चुका है व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रंजीत शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया की सभी व्यापारी भंडारे के सफल आयोजन को लेकर अपना भरपूर सहयोग दें व भगवान भोले नाथ से प्रार्थना करें कि शिव भक्तों को आगामी मणिमहेश यात्रा में बारिश के संकट से निजात मिले व सभी श्रद्धालुओं की यात्रा भी मंगलकारी रहे। उन्होंने उम्मीद जताई की भगवान भोलेनाथ हमारे शिव पूजन नुवाले को स्वीकार करेंगे व पूरे जगत का भला करेंगे।
इस मौके पर कोर कमेटी सदस्य,टेक चंद ठाकुर, प्रधान रंजीत शर्मा, कोषाध्यक्ष कर्ण शर्मा, उपाध्यक्ष आजाद जरियाल, मदन, रजिंदर, विवेक, संजय, महासचिव सुरेश ठाकुर, वरिष्ठ सदस्य तिलक शर्मा,कालु शर्मा,व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।