घोघड़, चम्बा, 05 दिसम्बर : कार्यालय पंजीकरण एवं लाईसेंस प्राधिकरण भरमौर , जिला चम्बा कार्यालय ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि दिनाक 07 , 08-12-2023 को निदेशक , परिवहन हिमाचल प्रदेश द्वारा उपमण्डल भरमौर में गाडियों की पासिंग व ड्राईविग लाईसेंस का ट्रायल की तिथि निर्धारित की गई थी जोकि प्रशासनिक कार्यों व कार्यालय की व्यस्तता के दृष्टिगत गाडियों की पासिंग व ड्राईविग लाईसेंस का ट्रायल दिनांक 07-12-2023 को पट्टी नामक स्थान पर निर्धारित किया जाता है ।