चम्बा, 5 अक्टूबर : वर्ष 2021 में आई ‘द आइस रोड’ अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो जोनाथन हेंसले द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में बर्फीले सड़क मार्गों के रोमांच व खतरों को दर्शाने वाल दृश्यों को लोगों ने खूब सराहा था। फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने इसके दूसरे भाग पर कार्य आरम्भ कर दिया है। फिल्म के दूसरे भाग का नाम ‘आइस रोड 2′ जिसकी टैगलाईन ‘रोड ऑफ द स्काई’ है। फिल्म के कुछ दृश्य चम्बा जिला के पांगी व अन्य लोकेशन पर फिल्माए जाएंगे।
हॉलीवुड फिल्म आइस रोड 2 रोड ऑफ द स्काई की 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जिला के आस पास व पांगी क्षेत्र के दृश्य फिल्माए जाएंगे| जिसकी अनुमति अतिरिक्त निदेशक फिल्म इनफॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई है ।
चलो चंबा अभियान व चंबा अचंभा के तहत जिला की खूबसूरत वादियो व अनछुए क्षेत्रों को उजागर करने की दृष्टिगत प्रशासन के अथक प्रयास आज फलीभूत होते नजर आ रहे हैं ।
हॉलीवुड फिल्म निर्माता भी इस क्षेत्र की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने को लेकर उत्सुक है ।
उपयुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने कहा की हॉलीवुड फिल्म आइस रोड 2 रोड ऑफ द स्काई की 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जिला के आस पास व पांगी क्षेत्र के दृश्य फिल्माए जाएंगे।
फिल्म शूटिंग के संदर्भ में उपायुक्त ने फिल्म शूटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक, वन विभाग के अधिकारियों व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को भी आवश्यक कदम उठाने व सहयोग के लिए निर्देश जारी किए गए हैं ।