घोघड़ ऊना, 13 अक्तूबर : हिमाचल प्रदेश स्थानीय निधि लेखा समिति की बैठक 16 अक्तूबर को सभापति इन्द्रत्त लखनपाल की अध्यक्षता में प्रातः 10.30 बजे जिला परिषद हॉल ऊना में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी कार्यकारी उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय निधि लेखा समिति में सभापति इन्द्रत्त लखनपाल, सदस्य सतपाल सिंह सत्ती, राजेन्द्र राणा, होशियार सिंह, डीएस ठाकुर, केवल सिंह पठानिया, पूर्ण चंद ठाकुर, कुलदीप सिंह राठौर व हरीश जनारथा होंगे।
उन्होंने बताया कि स्थानीय निधि लेखा समिति उन सभी संस्थानों को जो कि हिमाचल प्रदेश लेखा परीक्षा विभाग के दायरे में आते हैं, के द्वारा समय-समय पर बने लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों में उल्लेखित ऑडिट पैरों एवं गत तीन वर्षों के कार्योंक्लापों के संबंध में संबंधित विभागों/संस्थानों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगी।
उन्होंने समस्त अधिकारियों से आहवान किया है कि वे निर्धारित समय व स्थान पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।