घोघड़, भरमौर, 26 नवम्बर : आगजनी की स्थिति में आग्निशमन यंत्रों के उपयोग विधि का ज्ञान होना महत्वपूर्ण है। शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल भरमौर के विद्यार्थियों को अग्निशमन यंत्रों की उपयोग विधि समझाते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य रिंकेश ठाकुर ने कहा कि विशेषत: विद्यार्थी काल से ही आग्निशमन की जानकारी होना आवश्यक है। अगर समय पर आग बुझाने के यंत्रों का उपयोग किया जाए तो बहुत बड़े नुकसान को रोका जा सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों से उन्होंने अग्निशमन यंत्रों के उपयोग का प्रदर्शन भी करवाया ।
इस अवसर पर उपस्थित संस्थान के निदेशक अजय चौहान ने कहा कि हर वर्ष आगजनी से देश भर में सैकड़ों घर जल जाते हैं जिससे हजारों परिवार बेघर हो जाते हैं। आगजनी से होने वाले इस नुकसान को अग्निशमन यंत्रों के समय पर उपयोग करने के कारण कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केवल गिनेचुने लोग ही अग्निशमन यंत्रों के प्रकार व उपयोग की विधि जानते हैं इसलिए कई स्थानों आग लगने की स्थिति में अग्निशमन यंत्र भी रखे रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिवालिक पब्लिक स्कूल में बच्चों को हर वह कार्य सिखाया जाता है जोकि देश व समाज के हित में काम आये।