घोघड़ न्यूज चम्बा 15 सितम्बर : आम जन की सुविधाओं के लिए सरकार कई प्रकार योजनाएं तैयार कर उन्हें लोगों के उपयोग के लिए समर्पित करती है। सड़क सुविधा भी उनमेंसे एक है परंतु बिना जल निकासी व्यवस्था के सड़क सुविधा को पूरा नहीं माना जा सकता। सरकार सड़क व जलनिकासी योजना के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही है और धरातल पर लोगों को केवल सड़क ही उपलब्ध करवाई जाती है जबकि जल निकासी योजना पर ध्यान ही नहीं दिया जाता ।
भरमौर क्षेत्र का राष्ट्रीय उच्च मार्ग हो चाहे राज्य सरकार के अधीन आने माले तमाम सड़क मार्ग, जल निकासी योजना पर कहीं भी पुख्ता कार्य नहीं हुआ है। भरमौर मुख्यालय के पुराना बस अड्डा से चौरासी मंदिर मार्ग पर जल निकासी नालियों की समय पर सफाई न किये जाने के कारण आज स्थानीय निवासियों व दुकानदारों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा। नालियां अवरुद्ध होने के कारण वर्षा का सारा पानी यहां की दुकानों व घरों में घुस गया जिससे उनका लाखों रुपयों का नुकसान हो गया।
समस्या अगर इतनी ही होती तो कोई बात न थी लेकिन प्रशासन ने भी उनके हुए नुकसान के बारे में कोई जानकरी लेना आवश्यक न समझा जबकि लापरवाही प्रशासन व लोनिवि की ही थी। क्योंकि सफाई की जिम्मेदारी लोनिवि, विशेष क्षेत्र प्राधिकरण व ग्राम पंचायत भरमौर की संयुक्त रूप से है। नालियों के जाम होने पर स्थानीय लोगों ने स्वयं इन्हें ठीक किया। जबकि लोनिवि सहायक अभियंता भरमौर ने कहा कि विभाग के कर्मचारी इस समय अन्य स्थान पर तैनात हैं इस लिए कल 16 सितम्बर को भरमौर बाजार की नालियों का सफाई करवाई जाएगी।
सफाई के नाम पर प्रशासन व ग्राम पंचायत भरमौर लाखों रुपये खर्च कर रही है लेकिन धरातल पर समस्याओं का समधान नहीं दिखता।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र की जल निकासी योजना को तुरंत दुरुस्त किया जाए अन्यथा विरोध का सामना करना पड़ेगा।