Ghoghad.com

घोघड़ चम्बा 06 अक्तूबर : बजरंग दल व विहिप की ओर से भरमौर मुख्यालय में आज शौर्य जागरण रैली का आयोजन किया गया। चौरासी मंदिर प्रांगण से आरम्भ हुई इस रैली में सैकड़ों लोगों व भाजपा संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। भगवान राम के जयघोष के साथ निकाली गई इस रैली पर लोगों ने फूल बरसाकर रवाना किया ।

इस अवसर पर विहिप परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ केशव वर्मा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कई दशकों से संघर्षरत राम भक्तों की मनोकामना 22 जनवरी 2024 में पूरी होने वाली है। 22 जनवरी को राम मंदिर आम जनमानस के लिे खुल जाएगा। उन्होंने कहा कि यह रैली उन रामभक्तों को समर्पित है जिन्होंने इस मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए।

डॉ केशव वर्मा ने राम जन्मभूमि व इसके ऊपर अक्रांताओं के कब्जे से लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय तक की अवधि में इससे सम्बंधित तमाम घटनाओं को लोगों से सांझा करते हुए कहा कि हिंदुओं ने अपने ईष्ट रामचंद्र के लिए कई प्रकार की यातनाएं सहने से लेकर अपने जीवन तक को बलिदान किया है इसलिए हम उन बलिदानी रामभक्तों को इस अवसर पर नमन करते हैं।

इस अवसर पर बजरंग दल जिला संयोजक रवि भारद्वाज ने कहा कि इस शौर्य यात्रा को आरम्भ भगवान शिव के आसन स्थान भरमौर से किया जा रहा है। यह यात्रा चम्बा जिला के विभिन्न उपमंडलों से होते हुए नौ अक्तूबर को लक्ष्मी नारायण मंदिर चम्बा में समाप्त होगी।

रैली में विहिप के जिला अध्यक्ष अमरजीत अरोड़ा, बजरंग दल जिला समन्वयक निखिल कुंद्रा, सह संयोजक साहिल खुराना, गौ रक्षा प्रमुख पवन राणा, विधि प्रमुख अधिवक्ता भानू प्रताप, सुधीर शर्मा, बजरंग दल सह संयोजक भरमौर सोनू ठाकरे,अनिल पॉपी, एबीवीपी जिला संयोजक विवेक चाढ़क, भरमौर संयोजक अधिवक्ता करण शर्मा, ऋषभ शर्मा, हिप्र अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष अनिल शर्मा, भाजपा जिला महासचिव मनीषा ठाकुर, भाजपा मंडलाध्यक्ष भरमौर विनोद ठाकुर सहित कई पदाधिकारियों ने इस रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page