घोघड़, शिमला 25 अक्तूबर : अपने शैक्षणिक संस्थान में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विद्यार्थी समय-समय पर सरकार के समक्ष आवाज उठाते आ रहे हैं। राजकीय महाविद्यालय भरमौर में ढांचागत व्यवस्था से लेकर खाली पदों तक कई प्रकार की समस्याओं की भरमार है। विशेषकर पिछले तीन वर्षों से संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को बेहद कठिन हालात में शिक्षा प्राप्त करनी पड़ी है। भरमौर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तो भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था।
महाविद्यालय में शिक्षा, खेल व संस्कृति से सम्बंधित सभी सेवाएं आरम्भ करवाने की इसी कड़ी में आज एनएसयूआई इकाई महाविद्यालय भरमौर द्वारा शिमला में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी को महाविद्यालय भरमौर में आ रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
छात्र संगठन की मांगे इस प्रकार से हैं–
1) महाविद्यालय भवन का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
2) सरदार पटेल विश्विद्यालय द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में की गई त्रुटियों को जल्द से जल्द सुधारा जाए, और बेहतर शिक्षा प्रणाली लागू की जाए।
3)राजकीय महाविद्यालय भरमौर में NCC शुरू की जाए।
4) महाविद्यालय भरमौर में पुस्तकालय का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए।
5) महाविद्यालय में स्थाई प्रधानाचार्य की नियुक्ति की जाए।
6) महाविद्यालय में बेहतर खेल सुविधाएं और हॉस्टल का प्रबंध किया जाए।
विद्यार्थियों ने अपने स्तर पर सरकार के सम्मुख मांगे रख रहे हैं जबकि सरकार उनकी मांगों को कब तक व कितना पूरा करती है, यह देखना शेष है।