घोघड़ चम्बा 08 अक्तूबर : आज दोपहर बाद विधानसभा क्षेत्र भरमौर के अन्तर्गत दुनाली-बतोट सड़क पर खद्द्ल नामक स्थान पर एक पिकअप वाहन संख्या HP-73-0608 दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें चालक याकूब मुहम्मद पुत्र गुलाम हुसैन गांव घरजालू,डाकघर प्लयूर, तहसील व जिला चम्बा की मौके पर मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसारयाकूब मुहम्मद चम्बा से राशन लेकर बतोट की ओर जा रहा था, खद्दल नामक स्तान के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरे नाल में जा गिरा जिससे चालक की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।