घोघड़ न्यूज चम्बा, 28 अगस्त : जनजातीय उपमंडल भरमौर में परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन लघु सचिवालय पट्टी के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता परियोजना सलाहकार समिति उपाध्यक्ष एवं विधायक डॉ जनकराज ने की।
बैठक के दौरान डॉ जनक राज ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर लिए गए निर्णय का बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने मणिमहेश यात्रा के दौरान हैलीटैक्सी के बढ़े हुए किराये को वापिस लेने व कुली, घोड़े खच्चरों पर भी पंजीकरण शुल्क शुल्क लागु न करने को कहा। उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रियों से पंजीकरण शुल्क लेना तर्कसंगत नहीं है इसके बजाए यात्री मणिमहेश से लौटते हुए वहां से कचरा एकत्रित करके ले आएं यही उनका पंजीकरण शुल्क माना जाएगा।
डॉ जनकराज ने निर्देश दिए कि अगले वर्ष मणिमहेश यात्रा की तैयारियों के लिए आग लगने पर कुआं खोदने जैसी स्थिति नहीं होनी चाहिए मौसम खुलने के साथ ही हड़सर-मणिमहेश मार्ग को सुरक्षित बनाया जाए व श्रद्धालुओं के रात्री ठहराव व भोजन की व्यवस्था पर भी कार्य करें।
बैठक में उन्होंने कहा कि मणिमहेश न्यास यात्रा के संचालन के लिए अपना स्टाफ तैयार करे ताकि अन्य विभागीय कर्मचारियों की मणिमहेश यात्रा ड्यूटी पर होने के कारण पीछे आमजन मानस के कार्य प्रभावित न हों।
उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने को कहा ।
इस दौरान उन्होंने श्री मणिमहेश यात्रा को लेकर किए गए प्रबंधों की भी समीक्षा की ।
अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने बैठक की कार्यवाही का संचालन और किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी।
इस मौके पर एसडीएम कुलवीर सिहं राणा, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा , जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य रवि कुमार, परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य ललित ठाकुर, पवन कुमार, , सलोचना देवी, संजीव कुमार, पिंकी देवी , वन मंडल अधिकारी भरमौर नरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मीत कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग संतोष अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग हरमिंदर चौणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।