चम्बा 04 जुलाई 23 : भरमौर www.ghoghad.com को आज सुबह सूचना मिली थी कि भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत कुगती की कुंड़ी धार पर एक भेड पालक गिर कर ढांक में फंस गया है जिसे वहां से निकालने में स्थानीय लोगों को सफलता नहीं मिल रही। हमने मामले की सूचना प्रकाशित किया था जिस पर स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही शुरू कर पर्वतारोहण व पुलिस के दलों को आवश्यक उपकरणों के साथ भेडपालक के बचाव के लिए रवाना कर दिया। पर्वतारोहण व पुलिस दलों ने कुगति से आगे करीब 5 पांच किमी दूरी पर मुराली मंदिर की पहाड़ी की ढांक में फंसे भेड पालक को वहां से निकाल तो लिया लेकिन भेड़पालक की मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस थाना भरमौर में सीआरपीसी 174 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। मृत्तक की पहचान जोती राम आयु करीब 62 वर्ष, निवासी गांव खुंड, ग्राम पंचायत प्रंघाला के रूप में हुई है। राजस्व विभाग ने मृत्तक के स्वजनों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।
बताया जा रहा है कि जोती राम रविवार 02 जुलाई को भेड़ों को चराते समय पहाड़ी से गिर गया था। जिसे वहां भेड़ें चराते अन्य भेड़ पालक ने देख लिया था। चूंकि दुर्घटना स्थल तक पहुंचना सामान्य व्यक्ति के लिए मुश्किल था अतः कुगति गांव के लोगों ने दो दिन तक लागातार उसे वहां से निकालने का प्रयास किया था।
माना जा रहा है कि जोती राम की गिरने के तुरंत बाद हो गई होगी क्योंकि वहां काफी ऊंची चट्टानी पहाड़ी पर गिरा था व उसके शरीर की कई हड्डियां टूट चुकी थीं।