चम्बा ,17 जुलाई : मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन हेतू पांच सदस्यीय निर्णायक समिति द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा (बाल) में भरमौर व पांगी उपमंडल से संबंध रखने वाले 44 कलाकारों के ऑडिशन लिए गए ।
18 जुलाई को सलूणी व तीसा उपमंडल,19 जुलाई को उपमंडल भटियात व डलहौजी, 20 जुलाई को चंबा उपमंडल, तथा 21 जुलाई को जिला से बाहर के कलाकारों का ऑडिशन लिए जाएंगे।