Ghoghad.com

घोघड़ न्यूज चम्बा 12 सितम्बर : मणिमहेश यात्रा के दौरान गत दिवस दो लोगों की मृत्यु हो गई । यात्रा के दौरान अब तक 03 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है। गत दिवस रविवार देर रात गौरीकुंड में एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब हो गया जिसे गौरीकुंड स्थित स्वास्थ्य शिविर में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जरनैल सिंह पुत्र मस्त राम निवासी बलदुआ जिला पठानकोट के रूप में हुई है। नागरिक स्वास्थ्य केंद्र भरमौर में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

मृत्यु का दूसरा मामला दुर्घटना के कारण हुआ है। भरमौर सड़क मार्ग के बीच सांदी नामक सांदी नामक स्थान पर एक व्यक्ति गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दिंनाक 11/09/2023 को शाम के समय भरमौर हडसर मार्ग पर सांदी नामक स्थान पर एक व्यक्ति रविकांत पुत्र सुरेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति निवासी न्यू जज नगर गली नं 6 जोड़ा फाटक अम़ृतसर पंजाब सडक के किनारे पैराफिट से निचे गिर गया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को एनडीआरएफ, पर्वतारोहण दल ने खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया। थाना प्रभारी हरनाम सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

मणिमहेश यात्रा 2023 में अब तक तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है। उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने श्रद्धालुओं को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही मणिमहेश यात्रा करने व प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही यात्रा करने की अपील की है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page