घोघड़ न्यूज चम्बा, 25 अगस्त : अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर की अध्यक्षता में स्वच्छता प्रबंधन को लेकर भी ग्रामीण विकास विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि श्री मणिमहेश मेले के दौरान सुलभ शौचालयों की रोजाना निगरानी के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस टीम में गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। यात्रा के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा सुलभ शौचालय में तैनात कर्मियों की ड्यूटी एक सितंबर से 30 सितंबर तक रहेगी।
उन्होंने कहा कि यात्रा के पहले और यात्रा के बाद भी स्वयं सहायता समूहों, युवक व महिला मंडलों के साथ मिलकर सफ़ाई अभियान चलाए जाएंगे।
उन्होंने विद्युत विभाग को यात्रा के दौरान मोबाइल टॉयलेट्स में भी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए व उन्होंने लंगर समितियां को भी साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी भी रखना को कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को हडसर से लेकर डल झील तक विभिन्न पड़ावों को दर्शाते साइनेज लगाने को भी कहा। साइनेज में दूरी और ऊंचाई दर्शाई जाएगी।
सफाई की उचित व्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन भी अस्थाई तौर पर स्थापित किए जाएंगे तथा शौचालयों के साइन बोर्ड भी लगाए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को शौचालय और पानी की सुविधा की जानकारी मिल सके । उन्होंने कहा कि लंगर समितियां के पास भी शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए।
बैठक में उपमंडल अधिकारी नागरिक कुलबीर सिंह राणा , खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा , सहायक अभियंता विद्युत विभाग तेज सिंह ठाकुर सहित अन्य विभाीगों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।