घोघड़ न्यूज चम्बा (भरमौर) : आज दिनांक 21/09/2023 को विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत हड़सर में विशाल पुत्र रत्न चंद निवासी झिकली कुगती डाकघर कुगती तहसील भरमौर जिला चम्बा व उम्र 22 साल हड़सर के पास सड़क से करीब 100 मीटर नीचे नाले में गिर गया । विशाल को घायल अवस्था में सिविल हॉस्पिटल भरमौर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृ,त घोषित कर दिया है ।
पुलिस थाना भरमौर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है । पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि मृतक के स्वजनों को 25 हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं। उन्होंने कहा प्रभावित परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।
प्राप्त जानकारी अनुसार विशाल गांव के अपने एक अन्य साथी के साथ मणिमहेश परिक्रमा पर निकला था। मणिमहेश से कुगती की ओर लौटते हुए हड़सर नामक स्थान पर सड़क के किनारे लगे पैरापिट पर वह आराम करने के लिए बैठा था इस दौरान वह वहां से गहरे नाले में जा गिरा। घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृ,त घोषित कर दिया ।
मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक 07 श्रद्धालुओं की मृ,त्यु हो चुकी है।