घोघड़ न्यूज 05 सितम्बर 23 : मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर क्षेत्र की पहाड़ियों पर आज मौसम का पहला हिमपात दर्ज किया गया।
आज सुबह भरमौर क्षेत्र मौसम ने अचानक करवट बदली और वर्षा का दौर आरम्भ हो गया । सुबह साढे बजे वर्षा आरम्भ हुई जोकि करीब आधा घंटे तक जारी रही। वर्षा के कारण वातावरण व सड़कों पर उड़ रहा धूल-गुब्बार साफ हो गया । वर्षा के कारण कुछ देर यात्रियों का मनोबल कुछ गिरने लगा था कि आधे घंटे बाद ही मौसम साफ हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार मणिमहेश झील पर चार इंच जबकि गौरीकुंड में एक इंच तक हिमपात हुआ है। इसके अलवा भरमौर क्षेत्र की पहाड़ियां भी मौसम के पहले हिमपात से सफेद हो गईं। प्रशासन के अनुसार यात्रा निरंतर जारी है । प्रशासन ने मणिमहेश यात्राियों से मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा करने की अपील की है।
दोपहर बारह बजे हैलिपैड भरमौर से गौरीकुंड के लिए हैलिकॉप्टर उड़ाने भी आरम्भ हो गई खबर लिखे जाने तक दो उड़ाने हो चुकी हैं। क्षेत्र के सभी सड़क मार्ग व मणिमहेश पैदल मार्गों पर यात्रियों का आवागमन जारी है।