Ghoghad.com

चम्बा 16 जुलाई : अभी हाल ही में आठ और 9 जुलाई को हुई भारी वर्षा के कारण शिक्षा खंड गरोला के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनाड़ी में भूस्खलन से पाठशाला के भवन का बरामदा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है । विद्यालय के इस भवन में मिड डे मील भी पकाया जाता है।

इस भूस्खलन की चपेट में पीने के पानी का एकमात्र स्त्रोत था जो की पूरी तरह से मलबे के नीचे दब चुका है । वहीं विद्यालय में बच्चों के आवागमन का रास्ता भी नहीं बचा है.।

खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भरमौर सतपाल भारद्वाज ने कहा कि इस क्षतिग्रस्त भवन में बच्चों की पहुंच को रोके जाने के प्रबंध किए जाएं व भवन की जल्द से जल्द मुरम्मत की जाए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक डॉ जनक राज ने खंड शिक्षा विभाग को इस भवन की मुरम्मत कार्य हेतु अपनी निधि से धन उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति को आकलन व प्राक्कलन तैयार कर उन्हें सौंपने को कहा है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page