चम्बा 20 जुलाई : भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत घरेड़ के थला नामक गांव में संजय कुमार पुत्र हरि सिंह के घर में भारी जल रिसाव हो रहा है। कई माह से घर की दीवारों से हो रहे इस जल रिसाव का मुख्य कारण मत्स्य पालन विभाग की जलापूर्ति की पाईप लाईन के जगह-जगह से क्षति ग्रस्त होना है। जिससे पानी रिस कर संजय कुमार के घर में निकल रहा है। संजय कुमार ने इस संदर्भ में उपमंडलाधिकारी भरमौर के समक्ष अपनी समस्या उठाई तो उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने तुरंत तहसीलदार भरमौर को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश देकर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
संजय कुमार ने कहा कि वे मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों के समक्ष कई बार मामले को उठा चुके हैं लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी । उन्होंने कहा कि इस आवासीय भवन के पास बने सुरक्षा डंगे भी इस जल रिसाव से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मत्स्य पालन विभाग की पाईप लाईन से जल रिसाव को जल्द रोका न गया तो उनका घर गिर जाएगा। उन्होंने उपमंडलाधिकारी द्वारा इस मामले में की गई त्वरित कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन अधिकारी ने हमारी सहायता के लिए तुर्त कदम उठाया है इस लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं।