नई दिल्ली 26 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान बाढ़ ,भूस्लखन ,बादल फटने , सर्दियों में भयंकर हिमपात और गर्मियों में वनों में आग आदि प्राकृतिक आपदाओं से तत्काल प्रभाव से निपटने के लिए काँगड़ा जिला के नूरपुर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक बटालियन तैनात की गई है ।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्या नन्द राय ने सांसद प्रोफेसर (डॉक्टर ) सिकंदर कुमार के प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा में बताया कि बटालियन की विभिन्न टीमों को शिमला जिला के रामपुर , सोलन जिला के नालागढ़ तथा मण्डी जिला के सलापड़ और द्रंग में तैनात किया गया है ।
उन्होंने बताया की आपदा प्रबन्धन की प्राथमिक जिम्मेदारी राज्य सरकार की है लेकिन केन्द्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए राज्य सरकार को लॉजिस्टिक्स और वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है ताकि राज्य सरकार के प्रयासों को बल मिल सके और आपदा पर तत्काल प्रभावी तरीके से काबू पाया जा सके ।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार के प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा में बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गए उपायों के फलस्वरूप आपदा प्रबंधन तैयारियों ,रोकथाम और जवाबी कार्यवाही में काफी सुधार हुआ है जिसकी वजह से प्राकृतिक आपदा के दौरान जान और माल की हानि को काफी हद तक रोकने में सफलता मिली है ।