घोघड़, चम्बा, 06 अक्तूबर : गरोला में चल रही अंडर 19 आयु वर्ग की स्कूली लड़कियों की खेल प्रतियोगिताओं का आज दूसरा दिन है। खो-खो के फाईनल मुकाबले को छोड़कर शेष सभी खेलों के फाइनल मुकाबले आज पूरे हो गए । टूर्णामेंट में वॉलीबाल के रोचक मुकाबले में रावमापा भरमौर ने पहला व रावमापा खणी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में रावमापा औरा ने पहला व कन्या रावमापा भरमौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

पॉवर गेम में शामिल कबड्डी में रावमापा लिहल ने फाइनल मुकाबले में रावमापा गुआं को हरा कर टूर्णामेंट का खिताब अपने नाम किया। वहीं कुश्ती मुकाबलों में भी लिहल स्कूल की पहलवानों के दावपेंच भारी पड़ते दिखे। समाचार लिखे जाने तक 53 किग्रा भार वर्ग में लिहल, 57 किग्रा भार वर्ग में चन्हौता व 62 किग्रा भार वर्ग में सुनारा की पहलवानों ने मुकाबले जीते।
खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल कल रावमापा चोबिया व रावमापा गुआं के बीच खेला जाएगा।
टूर्णामेंट में अध्यापकों का संवेदशील पक्ष भी सामने आया यहां प्रतियोगिता करवाने की ड्यूटी कर रहे हिप्र राजकीय अध्यापत संघ भरमौर के प्रधान डीपीई गरोला पवन कुमार, टीजीटी आर्टस गरोला केशव शर्मा, प्रवक्ता हिन्दी चमन सिंह व टीजीटी आर्टस रावमापा चोबिया के पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से 5100 रुपये की राशि टूर्णामेंट में भाग ले रही खिलाड़ियों की रिफ्रेशमेंट के लिए दिए। इसके अतिरिक्त वे हर दिन खिलाड़ियों को अपने खर्च पर रिफ्रेशमेंट उपलब्ध करवा रहे हैं।