घोघड़ न्यूज चम्बा 29 अगस्त : मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की वास्तविक संख्या जानने के लिए न्यास मणिमहेश को जोड़ने वाले तीन पैदल मार्गों पर पंजीकरण शिविर स्थापित करने जा रहा है। न्यास के सदस्य सचिव एवं उपमंडलाधिकारी भरमौर ने नोडल अधिकारी के अधीन विभिन्न पांच स्थलों पर पंजीकरण करने के लिए टीमों का गठन कर दिया है। यह टीमें 01 सितम्बर से 26 सितम्बर तक 24 घंटे श्रद्धालुओं के आवागमन पर नजर रखकर उनका पंजीकरण करेंगी।
न्यास द्वारा गठित इन पंजीकरण करने वाली टीमों ने अपने लिए निर्धारित पंजीकरण स्थल पर जाकर शिविर के लिए स्थान चिन्हित कर लिए हैं।
होली कलाह मार्ग से मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तियारी नामक स्थान पर यात्री पंजीकरण केंद्र स्थापित किया जाएगा जहां तीन कर्मचारी तैनात होंगे। इस शिविर पर हर समय एक कर्मचारी की पंजीकरण काउंटर पर उपलब्धता आवश्यक होगी। कुगति की ओर से मणिमहेश यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण कुगति में होगा। इस शिविर में भी पांच कर्मचारी तैनात होंगे जिनमें एक कर्मचारी का चौबीसों घंटे कांउटर पर रहना आवश्यक है। भरमौर की ओर से मणिमहेश यात्रा करने वाले यात्रियों के पंजीकरण की सुविधा भरमौर मुख्यालय में ही उपलब्ध करवाई जा रही है। यहां आठ कर्मचारियों को पंजीकरण की ड्यूटी सौंपी गई है। इस शिविर पर हर समय दो कर्मचारियों की उपलब्धता आवश्यक बनाई गई है । भरमौर से बिना पंजीकरण निकले यात्रियों की जांच प्रंघाला में स्थापित पंजीकरण केंद्र पर की जाएगी। यहां नौ सदस्यों की टीम को यात्री पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस केंद्र पर हर समय तीन कर्मचारियों का कांउटर पर उपस्थित रहना अनिवार्य बनाया गया है। पांचवा व अंतिम पंजीकरण केंद्र हड़सर-मणिमहेश पैदल मार्ग पर गोईनाला नामक स्थान पर स्थापित किया जाएगा जहां दस सदस्यीय दल यात्रियों का पंजीकरण करेगा।
गौरतलब है कि मणिमहेश यात्रा के लिए ऑनलाईन पंजीकरण आरम्भ हो चुका है जबकि ऑफलाईन पंजीकरण के लिए मणिमहेश न्यास प्रशासन ने 34 कर्मचारी-अधिकारियों की टीम बनाकर पांच विभिन्न स्थलों पर यात्री पंजीकरण शिविर स्थापित करने की तैयारी में जुटा है। उपमंलाधिकारी भरमौर कुलबीर राणा ने कहा कि ऑनलाईन माध्यम से अब तक 3809 यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं जिनसे 76180 रुपये का राजस्व न्यास को प्राप्त हुआ है।