घोघड़ चम्बा 11 अक्तूबर : लोनिवि गरोला उपमंडल के अंतर्गत पिल्ली-स्वाई सड़क मार्ग पर टारिंग का कार्य तीन दिन पूर्व ही किया गया है परंतु स्थानीय लोगों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा दिए हैं। लोगों का कहा है कि तीन दिन पूर्व सड़क पर बिछाई गई बिच्युमिन-कंकरीट व रेत की परत उखड़ने लगी है। लोगों का कहना है कि टारिंग हाथ फिराने मात्र से उखड़ रही है। उनका कहना है कि इस कार्य में भारी अनियमिताएं बरती गई हैं जिससे सरकार व लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। युवा वर्ग का कहना है कि सडक पर उखड़ कर फैली बजरी पर दुपहिया वाहनों के फिसलने से दुर्घटना का जोखिम बढ़ गया है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 5.490 किमी लम्बाई की इस सड़क में पैरापिट, निकासी नालियां, पासिंग प्लेस, क्रैश बैरियर, टारिंग कार्य व साईन बोर्ड आदि लगाने का कार्य का टैंडर जारी किया गया है। इस पर करीब 03 करोड़ 02 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
इस मामले में कार्य करवा रहे ठेकेदार के निरीक्षक आरके धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कार्य में कोई कोताही नहीं बरती गई है। कुछ लोग औजारों से सड़क को उखाड़ कर इसकी गुणवता को कमतर बता रहे हैं।
लोनिवि विभाग की देखरेख में हो रहे इस कार्य के बारे में सहायक अभियंता भल चंद ने कहा कि कार्य बिलकुल ठीक हो रहा है। साढे पांच किमी लम्बाई की इस सड़क के कार्य में से अभी 4.8 किमी का कार्य पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि कार्य में अगर कहीं कमी पाई जाती है तो उसे ठेकेदार द्वारा फिर करवाया जाएगा।