चम्बा 16 जुलाई : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल की तहसील होली के पटोला गांव में आज एक गाय की करंट लगने से मृत्यु हो गई । पटोला गांव के सुशील कुमार की गाय को गांव के पास बिजली खम्भों से जमीन पर गिरी तारों से करंट लगा और घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सुशील कुमार ने कहा कि उस समय वहां तहसीलदार होली भी अपने स्टाफ के साथ मौके पर मौजूद थे।
घटना के बाद सुशील ने पुलिस व पशु चिकित्सक को भी घटना की सूचना दी तो वे भी मौके पर पहुंच गए । पशु चिकित्सक ने करंट से गाय की मृत्यु को कारण बताया है। उधर दूसरी ओर सहायक अभियंता हिप्र राज्य विद्युत बोर्ड लिमटेड भरमौर ने कहा कि जिस स्थान पर गाय को करंट लगने की सूचना है वहां पर 11 केवीए बिजली सप्लाई की तारें तो हैं लेकिन दोनों ओर से कटी होने के कारण उनमें करंंट नहीं होता। उन्होंने कहा कि ऐसे में गाय को करंट कैसे लगा यह तो पता नहीं चल पाया है परंतु पीडि़त परिवार के दावे के अनुसार विभाग उन्हें 20 हजार रुपये का मुआवजा प्रदान करेगा।
सुशील कुमार ने कहा कि उनकी गाय सात लीटर से अधिक दूध देती थी जिससे उनके परिवार के छोटे बच्चों का पोषण हो रहा था। उन्होंने कहा कि अभी तो एक पशु की जान गई है विद्युत विभाग अगर ऐसे ही लापरवाही से कार्य करता रहा तो इलसानों की जान भी जा सकती है।
विद्युत विभाग की लापरवाही केवल यहीं नहीं बल्कि औरा पंचायत के में भी सामने आई है यहां भी बिजली की नंगी तारें कहीं पेड़ के छू रही हैं तो कहीं खेतों में लटक रही हैं जिससे किसानों को खेतों में जाने पर करंट लगने का भय लग रहा है। सुल्लो निवासी देवराज ने कहा कि बिजली के खम्भों की दूरी अधिक होने के कारण कई बार स्पार्किंग हो जाती है। उन्होंने विद्युत विभाग से मांग की है कि वे अपनी विद्युत सप्लाई को सुरक्षित बनाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
इस संदर्भ में विभागीय सहायक अभियंता ने कहा कि औरा की विद्युत लाईनों को दुरुस्त करने के लिए प्राक्कलन तैयार हो चुका है। यहां डिस्ट्रिब्यूशन बॉक्स भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।