Ghoghad.com

चम्बा, 21 जुलाई : आज दिनांक 21.7.23 को सुबह के समय कुठेड़ जल विद्युत परियोजना के निर्माण में जुटी भूमि कम्पनी के MAT Site खड़ामुख के पास ट्रक नम्बर PB12N-0586 दुर्घटना ग्रस्त हुआ है । ट्रक में तीन लोग सवार थे । तीनों लोगों को उपचार हेतू सिविल अस्पताल भरमौर लाया गया । प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मैडीकल कॉलेज चम्बा के लिए रैफर कर दिया गया है ।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page