घोघड़ न्यूज चम्बा, 28 अगस्त : श्रम कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड जिला कार्यालय चम्बा में पंजीकृत सभी लाभार्थी अपना व अपने पूरे परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड और रजिस्टर परिवार नकल की प्रतिलिपियाँ कार्यालय में जमा करवायें।
उन्होंने बताया कि आधार कार्ड व रजिस्टर परिवार नकल की प्रतिलिपि पंचायत सचिव या स्वयं द्वारा सत्यापित हो।
सत्यापित प्रतिलिपियों को श्रम कल्याण अधिकारी, जिला चम्बा के कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर किसी भी कार्य दिवस में स्वयं या कार्यालय के पते भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, डीआरडीए हरदासपुरा तहसील एवं जिला की दूसरी मंजिल पर नया भवन पर डाक के माध्यम से तथा व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 7591008189 पर पीडीएफ बनाकर जमा करवाएं ताकि भविष्य में पंजीकृत सभी लाभार्थियों को बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ के लाभ मिलता रहे ।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी आधार कार्ड की प्रतिलिपि पर कार्यालय द्वारा जारी पंजीकरण संख्या और अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें।