चम्बा 26 जुलाई : भरमौर की ग्राम पंचायत दुर्गेठी में निर्माणाधीन कंडी-मिंदर सड़क का कार्य पिछले दो वर्षों से अटका हुआ है। लोनिवि इस कार्य को एमसीसी नामक कम्पनी के माध्यम से करवा रहा है। दुर्गेठी, हाट, धज्जी, मिंदर व हा आदि पांच गांवों को जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग के जल्द निरमित होने का इंतजार पंचायत के लोग कर रहे हैं। लेकिन तय समय सीमा में भी सड़क का कार्य पूरा न होने के कारण लोगों की पीड़ा छलकने लगी है।
पंचायत उपप्रधान रविंद्र शर्मा ने कहा कि लोनिवि ने जिस कम्पनी को कार्य सौंपा है वह लम्बे समय से केवल बने हुए सड़क मार्ग को ही मुरम्त किए जा रही है जबकि चट्टानों को काटकर सड़क निर्माण कार्य को शुरू ही नहीं किया जा रहा जिस कारण ग्रामीणों को सड़क के बनने पर शंका होने लगी है। उन्होंने लोनिवि से मांग की है कि एक लम्बा समय बर्बाद करने के बावजूद कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा जिस कारण गांवों के लोगों की समस्याएं बढ़ रही हैं अतः इस सड़क के कार्य को जल्द पूरा किया जाए।
इस संदर्भ में सहायक अभियंता लोनिवि उपमंडल गरोला भल चंद ने कहा कि भारी बरसात के कारण निर्माणाधीन सड़क व कम्पनी की मशीनरी को भी क्षति पहुंची है। विभाग सड़क निर्माण कार्य की गति बढ़ाने पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कम्पनी को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं,अगर वह बेवजह कार्य को अटकाती है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क का कार्य जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।