चम्बा, 15 जुलाई 2023 : पिछले आठ दिनों से भरमौर-होली व धरवाला तहसीलों को शेष विश्व से जोड़ने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए पर आज सुबह यातायात बहाल हो गया। इस सड़क पर बग्गा व लोथल नामक स्थानों पर भूस्खलन होने व सड़क धंसने के कारण यातायात एक सप्ताह तक ठप्प रहा। रात भर युद्ध स्तर पर कार्य करने के उपरांत सड़क मार्ग को छोटे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। एनएचएआई के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने कहा कि बग्गा में 14 जुलाई की शाम को ही सड़क मार्ग पर छोटे वाहनों आवाजाही शुरू करवा दी गई थी और आज सुबह लोथल नामक स्थान पर धंसे सड़क मार्ग को यातायात हेतु खोल दिया गया है। घोघड़ डॉट कॉम
सड़क मार्ग भले ही हल्के वाहनों के लिए खोला गया हो लेकिन इससे उपरोक्त तीन तहसीलों के लोगों के लिए दैनिक आवश्यक खाद्य वस्तुओं की पूर्ति कुछ हद तक सुगम हो जाएगी। घोघड़ डॉट कॉम
गौरतलब है कि भरमौर विस के इन भागों में घरेलु गैस सिलेंडर, सब्जियां आदि समाप्त हो गई हैं। चूंकि सड़क मार्ग अभी हल्के वाहनों के लिए ही खुला है इस कारण डीजल व पैट्रोल के लिए इस क्षेत्र के लिए लोगों को जूझना पड़ेगा। डीजल व पैट्रोल की कमी के कारण भरमौर उपमंडल में वाहन के पहिए रुक गए हैं। मुख्यालय के लोकल रूटों पर बसें नहीं चल पा रही हैं। वहीं क्षेत्र में निर्माणाधीन विद्युत परियोनाओं के काम भी शिथिल पड़ गए हैं। घोघड़ डॉट कॉम