घोघड़ न्यूज चम्बा 11 सितम्बर : चम्बा जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर की ग्रमा पंचायत उल्लांसा में उद्यान विभाग का सेब के बगीचा है। जिसकी वार्षिक फसल की बिक्री के लिए आज नीलामी थी। बोली दाताओं में से खणी की एक ठेकेदार ने 50,200 रुपये की अधिकतम बोली लगाकर विभाग के बगीचे की फसल खरीद ली । गत वर्ष इस बगीचे की नीलामी 1,60,000 रुपये में हुई थी। विभागीय अधिकारियों ने नीलामी बोली कम लगने का कारण बगीचे की उम्र अधिक होना बताते हुए इस वर्ष पैदावार भी कम होना बताया है।