चम्बा,14 जुलाई 2023 : भारी बरसात के बाद भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत पूलन में छः आवासीय भवनों को हुआ नुकसान। गत दिनों हुई वर्षा के कारण क्षेत्र में हुए नुकसान की सूचनाएं मोबाइल नेटवर्क बहाल होने के बाद सामने आने लगी हैं। ग्राम पंचायत पूलन की प्रधान अनीता कपूर ने कहा कि वर्षा के कारण उनकी पंचायत में कई भवनों, खेतों व रास्तों को नुकसान हुआ है। मौसम ठीक होने के बाद आज उन्होंने पंचायत में नुकसान का जाएजा लिया ।
उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए वे मौके पर गई तो पाया कि मेरी पंचायत में दो रिहायशी घर गिर चुके थे और चार घर गिरने की हालात में थे। घरों को उत्पन्न हुए खतरे को देखते हुए लोगों ने अपने घरों को छोड़कर पड़ोसी के घरों में शरण ली, मैंने प्रशासनिक अधिकारियों अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी व उपमंडलाधिकारी भरमौर और खंड विकास अधिकारी भरमौर को फोन के माध्यम से वर्षा से हुए भारी नुकसान की जानकारी दी है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि तुरन्त राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर वस्तुस्थिति देखकर नुकसान का आकलन कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए।
अनीता कपूर ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं में हुए ऐसे नुकसान के लिए राहत के तौर पर पंचायतों के पास कोई भी अपना बजट नहीं होता है। ऐसे में नुकसान के लिए राज्य आपदा प्रबंधन व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान व खतरे की जद आए घरों को बचाने के लिए तुरन्त राहत राशि दी जाए।