घोघड़ चम्बा, 20 नवम्बर : आज दोपहर बाद पुराना बस अड्डा भरमौर में एक दुकान में आग लग गई जिससे दुकानदार श्याम शर्मा झुलस गया व दुकान का सामान भी जल गया। श्याम शर्मा निवासी गांव सेरी ने बताया कि जब वह दुकान में बैठा था तो दुकान की सीलिंग से जलता हुआ प्लास्टिक का टुकड़ा उसके ऊपर आ गिरा जिससे वह झुलस गया । इस दौरान प्लास्टिक की बनी सीलिंग से फैली आग ने दुकान में रखे कपड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। भीड़भाड़ वाला स्थान होने के कारण लोगों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया ।
दुकान से निकाले जलते हुए कपड़ों से निकली की लपटों ने बाहर सड़क पर खड़ी एक कार को भी आंशिक नुकसान पहुंचाया है। लोगों ने आग से झुलसे श्याम शर्मा को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस ने श्याम शर्मा के ब्यान दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी राहुल ऋषि ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस आगजनी में श्याम शर्मा की दुकान में शार्टसर्किट से आग लगी है जिससे उसकी रेडीमेड की दुकान की सामान जल गया व सड़क पर खड़ी एक कार को भी नुकसान हुआ है। कहा कि आगजनी में घायल श्याम शर्मा के ब्यान दर्ज किए गए हैं।