घोघड़,भरमौर 28, नवंबर : अपराजिता… मैं चम्बा की अभियान कार्यक्रम का आयोजन उपमंडल भरमौर व होली में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने की। वहीं होली में खंड विकास अधिकारी भरमौर अनिल गुराडा ने की।
कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि हमें इस विषय में अधिक मेहनत करने क़ी जरूरत है। गांव के लोग अभी भी इस विषय पर खुल कर नहीं बोलते है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म को लेकर समाज में फैली भ्रान्तियों को मिटाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता और मासिक धर्म से जुड़ी विभिन्न कुरीतियों का समाज से उन्मूलन करने का प्रयास करेंगे ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में तैयार और जागरूक नहीं किया जाता हैं इसलिए उन्हें घर , स्कूलों और कई कठिनाईयों व चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं।उन्होंने कहा कि कई क्षेत्र ऐसे भी है जहाँ आज भी महामारी के दौरान लड़कियों के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जाता है।इसके लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों क़ी मानसिकता को बदलने की जरूरत है।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर विशाल अहीर और वन्दना चौहान व मेडिकल अधिकारी भरमौर डाॅ सौम्या सिंह व होली में डाॅ रूचिका ने मासिक धर्म से संबंधित जानकारी सांझा की। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान महिलाओ के साफ-सफाई व स्वच्छता संबन्धी जानकारी भी दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओ ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर अमर सिंह वर्मा ,जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ , आंगनवाडी वर्कर, रेड रीविन कलव के बच्चे और आशा वर्कर व स्कूली छात्रों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।