घोघड़ न्यूज, चम्बा 18 अगस्त : गत सप्ताह भरमौर उपमंडल में अतिरिक्त उपायुक्त का पदभार सम्भालने के बाद प्रशासनिक अधिकारी नवीन तंवर क्षेत्र में भूस्खलन से हुए नुकसान का जाएजा लेने व्यस्त हैं।

आज उन्होंने भरमौर उपमंडल के पत्रकारों के साथ औपचारिक बैठक कर इस उपमंडल में स्थानीय लोगों के जीवन से जुड़ी समस्याओं व उनकी जरूरतों को पूरा करने सम्बंधी मुद्दों पर चर्चा कर हालात की जानकारी प्राप्त की। बैठक में पत्रकारों ने कई आवश्यक मुद्दों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए । जिनमें से राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए की बदहाली को सुधारना, सड़क के ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित करना, सड़क पर पासिंग प्लेस तैयार करना, मुख्यालय में पार्किंग व्यवस्था, मणिमहेश यात्रियों के लिए सुगम सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था करना, मणिमहेश यात्रा के दौरान बेहतर ट्रैफिक प्लान तैयार करना, लोकल रूट पर निर्धारित समय पर बसों का आवागमन, कार्यालयों में समय पर लोगों के कार्य निपटाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस दौरान एक सुझाव यह भी दिया गया कि मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का बीमा किया जाना चाहिए ताकि दुर्घटना के कारण यात्रियों की मृत्यु पर उनके परिवार को उचित राहत राशि मिल सके और इससे मणिमहेस न्यास द्वारा दी जाने वाली राहत राशि का अतिरिक्त खर्च का भार कम हो जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास से जुड़े तमाम पहलुओं को करीब से समझ रहे हैं। उन्होने कहा कि मणिमहेश यात्रा अभी एक मुख्य आयोजन है लेकिन सभी कर्मचारी-अधिकारी केवल इसी काम में व्यस्त हो जाएं ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। मणिमहेश यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों के सरकारी कार्यालयों से जुड़े कार्य सामान्य रूप से होते रहेंगे। उन्होेने कहा कि वे अभी मणिमहेश झील तक यात्रा व्यवस्था की जानकारी लेकर लौटे हैं। मणिमहेश यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों को उन्होंने संतोषजनक मानते हुए कहा कि अभी कार्य चल रहे हैं और यात्रा के दौरान भी कर्मचारी यहां तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि केवल मणिमहेश यात्रा नहीं बल्कि पूरे वर्ष भर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएंगे।