घोघड़ न्यूज चम्बा ,23 अगस्त : अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आज लंगर समिति अध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में श्री मणिमहेश यात्रा में लंगर लगाने के लिए लंगर समितियों से यात्रा के दौरान सैनिटेशन को लेकर विस्तृत विचार करने के उपरांत लंगर समितियों से सैनिटेशन फीस लेने के लिए सहमति जताई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सैनिटेशन फीस जमा 12 हजार रुपए रखने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि लंगर समितियां द्वारा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करना होगा।
बैठक में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले लंगरों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
उन्होंने बैठक में ट्रैफिक की समस्या को मध्य नजर रखते हुए यह निर्णय भी लिया गया कि दधमा से पट्टी तक सड़क के किनारे लंगरों की संख्या न्यूनतम रखी जाएगी और उन पर कड़ी निगरानी भी रखी जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त के द्वारा सुझाव पूछने पर लंगर समितियां के अध्यक्षों ने सफाई व्यवस्था, दुकानों द्वारा अनुचित मूल्य पर वस्तुएं बेचने बारे, सही स्थान पर मेडिकल कैंप और पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था पर सुझाव रखे तथा उन पर अतिरिक्त उपायुक्त में अमल करने का आश्वासन भी दिया और लंगर समितियों के अध्यक्षों को प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता करने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि लंगर स्थल सुरक्षित जगह पर बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए बेहतर कदम उठाए जाएंगे तथा विभिन्न सेक्टर पर सेक्टर ऑफिसर की अध्यक्षता में एक टीम गठित की जाएगी जिन में लंगर समिति के अध्यक्षों को भी शामिल किया जाएगा ताकि वह वहां की व्यवस्था को नजर रखते हुए वायरलेस सेट के माध्यम से वार्तालाप कर सुझाव देते रहेंगे। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अच्छी गुणवत्ता का खाना ,मेडिकल सुविधा, शौचालय की व्यवस्था ,पीने के पानी की व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने कहा की श्रद्धालुओं को अच्छी सेवा उपलब्ध करवाना प्रशासन का दायित्व है यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग अनिवार्य है ।
बैठक में उपमंडल अधिकारी नागरिक कुलबीर सिंह राणा , वन मंडल अधिकारी नरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा ,सहायक अभियंता जल विभाग विवेक सहित वर्चुअल माध्यम से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले लंगरो समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।