चम्बा 01 अगस्त : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 1 अगस्त से 10 अगस्त तक सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य बनाएगी।
इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए चंबा के जिला संयोजक विवेक चाड़क ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 45 लाख से अधिक सदस्यता के साथ आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर उभरा है।
हर वर्ष लाखों सदस्य इस संगठन में शामिल होकर छात्र हितों को उठाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
9 जुलाई 1949 को एक छोटे पौधे की भांति रोपा गया यह संगठन आज वटवृक्ष बनकर समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से आहवान किया कि विद्यार्थी परिषद आगामी अगस्त से 10 अगस्त तक पूरे हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों में सदस्यता अभियान के तहत विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता दिलाएगी अतः आप सब संगठन की सदस्यता लेकर ज्ञानशील एकता के ध्येय पर आगे बढ़ें।