घोघड़, चम्बा 30 सितम्बर : भरमौर हैलिपैड में चल रही अंडर 12 आयु वर्ग के बच्चों की खंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आज समाप्त हो गईं। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया ।
तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक बालक व बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता के कन्या वर्ग की खेलों की कबड्डी प्रतियोगिता में खणी ने पहला व तुन्दाह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में भरमौर ने पहला व तुंदाह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । वॉलीबाल प्रतियोगिता में खणी ने पहला व तुन्दाह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में खणी ने पहला व चोबिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शतरंज मुकाबला भरमौर के खाते में गया।
ऊंची कूद में खणी की आरूषि ने पहला, तुंदाह की आंचल व वंशिका ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में भरमौर की नेहा ने पहला, तुंदाह की वंशिका ने दूसरा व खणी की आरूषि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में तुंदाह की आंचल व वंसिका ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि खणी की आरूषि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
लड़के व लड़की की प्रश्नोत्तरी में भरमौर ने पहला व चोबिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
50 मी. दौड़ में खणी की वंशिका ने पहला, भरमौर की आकृति ने दूसरा व तुंदाह की लता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मी. दौड़ में भरमौर की आकृति ने पहला, खणी की वंशिका ने दूसरा व भरमौर की अंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । 200 मी दौड़ प्रतियोगिता में भरमौर की आकृति ने पहला अंशिका ने दूसरा व खणी की वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
भाषण प्रतियोगिता में चोबिया ने पहला, खणी ने दूसरा व भरमौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल गान प्रतियोगिता में चोबिया ने पहला व भरमौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में भरमौर ने पहला व खणी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
लड़कों के वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चोबिया ने प्राप्त किया जबकि भरमौर दूसरे स्थान पर रहा।खो-खो प्रतियोगिता में भरमौर ने पहला व चोबिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में खणी ने पहला व तुंदाह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।बैडमिंटन प्रतियोगिता में खणी ने पहला व चोबिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।शतरंज प्रतियोगिता का पहला स्थान चोबिया व भरमौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
एथलैटिक्स में लड़कों के वर्ग में ऊंची कूद प्रतियोगिता में चोबिया के सागर ने पहला, खणी के रोहित ने दूसरा व तुंदाह के अर्नव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद प्रतियोगिता में भरमौर के तुषार ने पहला, चोबिया के लक्श व आयूष ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में चोबिया के सागर ने पहला, भरमौर के तुषार ने दूसरा व खणी के अमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
50 मी. दौड़ में खणी के मनन ने पहला, तुंदाह के नैतिक ने दूसरा व चोबिया नक्श ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मी. दौड़ में खणी के मनन ने पहला, तुंदाह के नैतिक ने दूसरा चोबिया के आयूष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मी. दौड़ में भी खणी के मनन ने पहला स्थान बनाए रखा, जबकि इसी स्कूल के अंशुल ने दूसरा व चोबिया के आयूष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता आयोजन समिति महासचिव एवं प्राथमिक अध्यापक संघ के प्रधान सुरजन सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों के अध्यापकों, सहयोगी स्टाफ व मेजबान स्कूल के सहयोग क् आभार व्यक्त किया।