घोघड़, चम्बा, 07 अक्तूबर : गरोला में चल रही अंडर 19 आयु वर्ग की स्कूली लड़कियों की खेल प्रतियोगिताओं का आज समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने विजेता टीमों व खिलाड़ियों को ईनाम देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के मुकाबले खेले गए ।
टूर्णामेंट में वॉलीबाल के रोचक मुकाबले में रावमापा भरमौर ने पहला व रावमापा खणी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में रावमापा औरा ने पहला व कन्या रावमापा भरमौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।पॉवर गेम में शामिल कबड्डी में रावमापा लिहल ने फाइनल मुकाबले में रावमापा गुआं को हरा कर टूर्णामेंट का खिताब अपने नाम किया। खो-खो में रावमापा गुआं ने रावमापा चोबिया को हरा कर इस क्षेत्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
वहीं कुश्ती मुकाबलों में भी लिहल स्कूल की पहलवानों के दावपेंच भारी पड़े। 50 किग्रा भार वर्ग में रावमापा लिहल की अंकिता नें पहला व रावमापा उल्लांसा की तमन्ना देवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 53 किग्रा भार वर्ग में रावमापा लिहल की शिवानी ने पहला व रावमापा बतोट की शिवानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 55 किग्रा भार वर्ग में रावमापा लिहल की सुष्मा ने पहला व रावमापा बतोट की सकीरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 57 किग्रा भार वर्ग में रावमापा चन्हौता की ऋतिका ने पहला व रावमापा रणूहकोठी की अंतरा ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया व 62 किग्रा भार वर्ग में सुनारा की पहलवान नेहा ठाकुर विजेता बनी। कुश्ती का ओवरऑल विजेता रावमापा लिहल को घोषित किया गया जबकि मार्च पास्ट की ट्रॉफी मेजबान रावमापा गरोला के खाते में गई।
मुख्यातिथि ने टूर्णामेंट के सफल आयोजन के लिए मेजबान विद्यालय व सहयोगी स्टाफ की सराहना की । उन्होंने कहा कि शिक्षा में खेलों के महत्व पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है परंतु लड़कियों को खेल-कूद प्रतियोगिताओं में अभी और आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने अभिभवकों से आग्रह किया कि अपनी बेटियों को किताबी शिक्षा तक ही सीमित न रखकर उन्हें खेलों के क्षेत्र में भी भविष्य संवारने का विकल्प दिया जाना चाहिए।